गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम की सड़कें इन दिनों लावारिस पशुओं का अड्डा बन गई हैं, जिससे शहर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। नगर निगम के अधिकारियों के इन लावारिस पशुओं को पकड़ने के तमाम दावे और आदेश हवा-हवाई साबित हो रहे। खुले में पशु छोड़ने वाले डेयर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और जुर्माना बढ़ाने के निर्देशों के बावजूद, उन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। निगम ने मवेशियों को पकड़ने का ठेका निजी एजेंसियों को सौंपा है, लेकिन उनकी खानापूर्ति से समस्या जस की तस बनी हुई है। गुरुग्राम में सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले ही, सेक्टर-9 में तीन महिलाओं पर लावारिश पशुओं ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। यह कोई पहली घटना ...