रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज नगरीय क्षेत्र में सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। शनिवार को एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में नगरपालिका, लोनिवि, एनएच के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता ने बताया कि मीना बाजार मार्ग में दोनों मुहानों पर छह अतिक्रमण हैं। एसडीएम ने नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा एसडीएम ने नगरपालिका ईओ प्रतिभा कोहली को सड़कों व नालियों में लगाये खोखा, फड़ों को पुलिस के साथ हटाने व वेंडिंग जोन के लिए हस्तान्तरित भूमि में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कहा इन दुकानों की रोजाना वसूली भी नहीं किया जाए। बिजटी चौक से अतिक्रम...