मेरठ, दिसम्बर 23 -- सरधना। कोहरे के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर को जोड़ने वाले मार्गों एवं मुख्य सड़कों पर रिफ्लेक्टेड लाइट एवं सड़क चिन्हांकन (व्हाइट पट्टी) कराने की मांग की। चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता अत्यधिक कम हो जाती है, जिसके चलते विशेषकर सुबह एवं रात के समय वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट दिखाई नहीं देता। इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे जान-माल की हानि की आशंका बनी रहती है। नगर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों दौराला रोड, मेरठ रोड, भूनी रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों पर सड़क के दोनों किनारों एवं बीच में व्हाइट पट्टी (रोड मार्किंग) तथा रिफ्लेक्टेड लाइट/रिफ्लेक्टर लगाने की आवश्यकता है ताकि कोहरे मे...