विकासनगर, जून 17 -- सेलाकुई क्षेत्र में बेलगाम डंपरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक पखवाड़े में करीब छह निर्दोष लोगों की जान तेज रफ्तार की भेंट चढ़ चुकी हैं। लगातार बढ़ रहे हादसों से स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पछवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सेलाकुई थानाध्यक्ष के माध्यम से एसपी देहात को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से रात्रि में यातायात नियमों की खुली अवहेलना करने वाले डंपरों पर जल्द अंकुश लगाने, स्पीड लिमिट निर्धारित करने और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। बताया कि रात के अंधेरे में दौड़ते, ओवरलोड और नियम विहीन डंपरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा आंदोलन करेगा। ज्ञ...