मधुबनी, सितम्बर 5 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर की सड़कों और गलियों से लेकर बाजारों तक, हर जगह गाय, बछड़े, सांड, सूअर और कुत्तों का झुंड खुलेआम घूमते दिखता है। यह स्थिति न केवल शहर की छवि को धूमिल कर रही है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। मधुबनी शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे वाहनों का दबाव पहले ही ट्रैफिक जाम का कारण है, ऐसे में बीच सड़क पर बैठे या घूमते आवारा पशु स्थिति को और भी जटिल बना देते हैं। कई बार ये पशु अचानक से सड़कों पर दौड़ पड़ते हैं, जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक है। रोजाना शहर के मुख्य...