संभल, अगस्त 27 -- संभल। हर साल सड़क हादसों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है, वो चौंकाने वाली है। बीते पाँच वर्षों में हादसों में मरने वालों की संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ चुकी है। साल 2021 में जहां 111 लोगों की जान गई थी, वहीं 2025 के सिर्फ पहले 6 महीनों में ही यह आंकड़ा 155 तक पहुँच गया है। इन 6 महीनों में 238 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जिनमें 210 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। आंकड़े साफ बताते हैं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि रोकथाम के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे? जितनी तेजी से हादसे बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेज़ी से हर दिन ज़िंदगियाँ खत्म हो रही हैं। सुरक्षा के तमाम दावों के बीच सड़कों पर मौत का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब जरूरत है सख्ती की, जागरूकता की और जवाबदेही की, वरना हर मोड़ पर छिपी मौत किसी का भी इंतज़ार कर सकत...