मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। परिवहन विभाग द्वारा सख्त प्रतिबंध के बावजूद जिले में भारी संख्या में जुगाड़ गाड़ियों का संचालन खुलेआम जारी है। विभाग ने सुरक्षा, यातायात एवं राजस्व कारणों से जुगाड़ गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर ये अवैध गाड़ियां बेलगाम दौड़ रही हैं और लोगों की जान खिलवाड़ कर रही हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों की संख्या में चल रही जुगाड़ गाड़ियों से लंबे लंबे लोहे के छड़, बांस, सीमेंट, बजरी, लकड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के भारी सामान ढोए जा रहे हैं। ये गाड़ियां न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बन रही हैं, बल्कि इनकी वजह से अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। खुली संरचना और असंतुलित भार के कारण ये गाड़ियां अत्यंत असुरक्षित होती हैं, जिससे राहगीरों की जान पर खतरा बना ...