बेगुसराय, अगस्त 9 -- मंझौल। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण दिन स्टेट हाईवे समेत सभी सड़कों पर वाहनों,बाईको, ई रिक्शा टेंपो एवं बसों की लंबी कतारें लगी रही। बेगूसराय रोसड़ा स्टेट हाईवे पर मंझौल से बेगूसराय तक भर दिन ट्रैफिक धीमा एवं जाम की स्थिति बनी रही । थाना पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था व यातायात को सुचारु करने के लिए मशक्कत करती रही। बाजार में राखी एवं मिठाइयों की दुकानों पर महिलाओं एवं उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ती रही। रक्षाबंधन के अवसर पर सड़कों पर वाहनों व बाईकों के भीड़ ने पुराने वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...