गंगापार, दिसम्बर 1 -- गौहनिया के जसरा करमा और जारी मार्गों पर चल रहे बारात घर स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। विवाह समारोह के दौरान सड़क पर वाहन पार्क कराए जा रहे हैं। इससे गौहनिया चौराहे पर और इन बारात घरों के सामने की सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। आधी सड़क तक बारात का कब्जा होने से भी वाहनचालकों को अवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि गौहनिया,अमरेहा, राजापुर,करमा के बारात घरों में पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते समारोहों के दौरान सड़क पर ही वाहन पार्क कराए जा रहे हैं। इसकी वजह से सड़कों पर अक्सर जाम लग रहा है। गौहनिया बाजार के बच्चू जायसवाल कहते हैं कि समीप ही स्थित बारातघरों के सामने सड़क पर पार्किंग की जा रही है। इसके चलते आए दिन शाम के समय खासी परेशानी हो रही है।लोगों ने बताया कि बारातघरों की ...