मुजफ्फरपुर, मार्च 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।होली के बाद शहर की सड़कों पर 200 टन से अधिक कचरा पसरा हुआ है और बुधवार को सफाईकर्मी से लेकर अंचल निरीक्षक तक ड्यूटी से नदारद रहे। निगम में होली का अवकाश मंगलवार व बुधवार को मिला। सफाई व जलापूर्ति आवश्यक सेवा की श्रेणी में हैं। फिर भी कर्मियों व अधिकारियों की अनुपस्थिति से सफाई व्यवस्था चरमरा गई। बाजार, सड़क से लेकर गली-मोहल्लों तक कूड़े का ढेर लगा है। वार्ड स्तर पर भी घरों से कचरे का उठाव नहीं हुआ। दरअसल, सामान्य दिनों में शहर में रोज औसतन 170 टन कचरा निकलता है। पर्व या अन्य विशेष अवसरों पर यह 200 टन से अधिक हो जाता है। ऐसे में सफाईकर्मियों के नदारद रहने से चारों तरफ फैली गंदगी से शहरवासी हलकान रहे। वहीं, निगम ने पुरानी परंपरा का हवाला दिया। कहा गया कि पर्व के पहले लगातार ड्यूटी के बाद एक...