शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डा. बिपिन मिश्रा ने बताया कि जिन भवन स्वामियों द्वारा महानगर में पशु पालन कार्य किया जा रहा है। उनको निर्देशित किया गया है कि वह अपने पशुओं को खुला न छोड़ें तथा पशुओं के गोबर आदि को सार्वजनिक मार्गों पर न डालें और न ही नाले-नालियों में न बहाएं। अन्यथा की स्थिति में दोषी पाए जाने पर पशु पालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर छुट्टा घूमने वाले पशुओं को जब्त करते हुए विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। इसके लिए पशुपालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...