पूर्णिया, जून 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता।कुर्सेला-जोगबनी स्टेट हाइवे और मीरगंज-पटना स्टेट हाइवे पर हाल के दिनों में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। चिकनी सड़कों पर रफ्तार बेलगाम हो चुकी है, जिससे हादसों में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार शाम करीब 4 बजे कुर्सेला-जोगबनी स्टेट हाइवे पर आदर्श मध्य विद्यालय चंदवा के समीप दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में महुआ टोला गांव निवासी 40 वर्षीय मो. जुनेद उर्फ डोमी की मौत इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान हो गई। वहीं मीरगंज मस्जिद टोला के मो. दिलखुश और मो. गौस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अभी भी पूर्णिया में जारी है। उधर, मीरगंज-पटना स्टेट हाइवे पर शनिवार रात करीब 10 बजे एक अज्ञात व...