पटना, जनवरी 1 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिन में अचानक राजधानी पटना की सड़कों पर निकले। उन्होंने नववर्ष 2026 के पहले दिन पटना शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान जेपी गंगा पथ तथा ईको पार्क का भ्रमण कर नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों से मुलाकात की। उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नववर्ष पर ईको पार्क में बड़ी संख्या में परिवार के साथ पहुंचे लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी प्रफुल्लित हुए। मुख्यमंत्री के ईको पार्क पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। मुख्यमंत्री को अपने करीब पाकर हर कोई इस अवसर को तस्वीर और वीडियो के जरिये अपने कैमरे में कैद कर लेना चाह रहा था। सबने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया तथा उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई भी दी। इस दौरान जल संसाधन ...