जयपुर, अक्टूबर 21 -- राजस्थान अब हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में राज्य का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित होने जा रहा है। यह प्लांट न केवल राज्य की औद्योगिक ताकत को नई दिशा देगा, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार का भी बड़ा माध्यम बनेगा। राज्य सरकार ने 65.56 एकड़ भूमि का आवंटन निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रा. लिमिटेड को किया है। यह परियोजना राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू का हिस्सा है। करीब 1200 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश से यह प्लांट देश के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में राजस्थान की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना को राज्य की औद्योगिक प्रगति...