नई दिल्ली, जनवरी 20 -- राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को यातायात व्यवस्था बेपटरी होने से लोगों का जाम से सामना हुआ। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल और वीआईपी मूवमेंट के चलते प्रतिबंध लागू होने से इंडिया गेट और आईटीओ से जुड़े रास्तों पर लोगों आवाजाही में परेशानी हुई। दूसरी सड़कों पर प्रतिबंध का असर रिंग रोड पर पड़ा, दोपहर से शाम तक इस पर यातायात प्रभावित रहा। ऐसे में लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में देरी हुई। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उससे जुड़ी सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया था। ऐसे में उससे जुड़े मार्गें पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। दोपहर में इंडिया गेट के आसपास वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित समारो...