लखनऊ, अप्रैल 28 -- शहर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तमाम प्रतिबंधों के बावजूद नगर निगम के जोन-7 इंदिरा नगर वार्ड के हनुमान मंदिर मार्ग सहित कई इलाकों में सोमवार की सुबह जगह-जगह कूड़ा जलता हुआ मिला। जिससे इलाके में जहरीले धुएं का गुबार फैल गया। शहर में कूड़ा जलाने पर सख्त रोक है। पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कूड़ा जलाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मकसद था कि शहर की वायु गुणवत्ता को सुधार लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराई जा सके। बावजूद इसके इंदिरा नगर इलाके में सोमवार को जगह जगह खुलेआम कूड़ा जलाया गया। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहे। एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर कूड़ा जलाने का मामला पकड़ा गया। कूड़ा न उठाना पड़े इसलिए ठेकेदार जलवा देते हैं कचरा सफाई के बाद कूड़ा उठाने में भी काफी मैनपॉवर लगती है। मैनपॉव...