औरैया, मार्च 18 -- रुरुगंज, संवाददाता। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदैया के मजरा पुरवा भारामल में जलभराव की समस्या से निजात चाहिए। गर्मी में यह हाल देखकर बारिस के दिनों में होने वाली परेशानी का अंदाजा निकालना मुमकिन है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव की समस्या ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ग्रामवासियों ने संक्रमित बीमारियों के फैलने का अंदेशा जताया है। लोगों को आने-जाने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। पुरवा भारामल में पिछले कई महीनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव की समस्या को देखते हुए। अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद कुमार राना ने ग्राम पंचायत चंदैया के मजरा पुरवा भारामल में सड़क पर बह रहा गंदा पानी निकालने के लिए नाली निर्माण कराया गया। पानी की निकासी आगे न होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जबकि यहां पहले से जलभराव की ...