गढ़वा, जून 25 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में कई जगहों पर जलजमाव से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यह समस्या बहुत पुराना है लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई स्थायी हल नहीं निकाला। कांडी के लोग उसके लिए गुहार लगाकर थक चुके हैं। जलजमाव को लेकर कर्पूरी चौक से सब्जी बाजार होते महावीर मंदिर, बनिया मुहल्ला से कन्या मध्य विद्यालय तक पहुंचना मुश्किल भरा है। उधर जगदेव चौक के पास, कस्तूरबा विद्यालय एवं एफसीआई गोदाम तक का संपर्क सड़क पानी से भरा हुआ है। ब्लॉक कार्यालय के नाक के नीचे चहारदीवारी से सटे कस्तुरबा विद्यालय जाने वाली सड़क का हाल बहुत ही खराब है। बनिया मुहल्ले जैसा नारकीय हाल पूरे प्रखंड में नही होगा। उसी गली में कन्या मध्य विद्यालय और हनुमान मंदिर है। पूरा बरसात का पानी इसी मुहल्ले से होकर गुजरता है। जलजमाव की वजह यहां जनजीवन ...