बिजनौर, नवम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सड़कों व राजमार्गों को पर छुट्टे गोवंश व सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। वही जलीलपुर ब्लॉक के गांव खानपुर खादर व नारनौर में चांदपुर हस्तिनापुर हाईवे मार्ग पर छुट्टे गोवंश घूमते नजर आए हैं जिससे लोगों को खतरा लगा रहता है कि कभी भी वाहनों के आगे आकर दुर्घटनाएं हो जाती हैं वहीं लोगों का कहना है कि इन आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भिजवाया जाए। उसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों अधिकारी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। वहां सड़क पर आवारा पशु घूम रहे हैं दूसरी ओर चांदपुर नगर में कई जगह आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है जहां वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के पास दूसरा पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवास के बाहर आवारा कुत्ते दिखाई दे रहे हैं। आवारा कुत्ते लगातार लोगों को ...