गंगापार, फरवरी 17 -- बीते सप्ताहभर से करछना की कई संपर्क मार्गो और प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से होकर बडी संख्या में वाहनों की आवाजाही हो रही है। अत्यधिक वाहनों के चलते जाम की गंभीर समस्या से निजात नही मिल पा रही है। सोमवार को नैनी से कटका बैरियर तक दिनभर जाम का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में समय से दूर दराज से आने वाले स्नानार्थियों के वाहन जाम में फंसे रहे और कई महकमों में ड्यूटी करने वाले लोग भी समय से कार्यालय पहुंचने के लिए मशक्त करते रहे। सड़क पर कई कतारों कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी रहीं। बीच जाम में फंसकर इंतजार करते करते कई लोगों सब्र का बांध भी टूट गया। प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार जाम से जूझती रही वहीं लौटने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी लगभग 20 किलोमीटर तक लगे जाम से निजात पाने के लिए जूझते रहे। उधर रामपुर से करछना...