नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर मंगलवार से समय-सीमा पूरी कर चुके पुराने वाहनों को ईंधन देना बंद कर दिया गया। नोएडा पुलिस ने भी पुराने वाहनों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेनो में विशेष अभियान चलाकर 23 पुराने वाहनों को जब्त किया। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में समय-सीमा पूरी कर चुके वाहनों के चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। नोएडा-ग्रेनो में अलग-अलग जगह ऐसे वाहनों की खासतौर से चेकिंग की गई। इस दौरान सड़कों पर चलते हुए मिले 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाले 23 वाहन जब्त किए गए। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। डीसीपी ने...