गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या से निपटने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को निगम की टीमों ने सख्त कार्रवाई करते हुए 52 लावारिस पशुओं को पकड़कर गौशाला और नंदिशाला में भेजा। इस अभियान में निगम कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस का भी सहयोग लिया गया ताकि काम में कोई बाधा न आए। संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने पशुपालकों और डेयरी संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने पशुओं को परिसर के भीतर ही रखें। निगम ने नियम सख्त कर दिए हैं। पहली बार पशु पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 50 हजार होगा और तीसरी बार पकड़े गए पशु को किसी भी सूरत में माल...