गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही। अभियान के दूसरे दिन, निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों से कुल 16 लावारिस पशुओं को पकड़ा, जिनमें 11 बैल और 5 गायें शामिल थीं। इन सभी को निगम की गौशालाओं में सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया गया है। डॉ. प्रीतपाल सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि जो पशु मालिक लापरवाही बरतते हुए या जानबूझकर अपने पशुओं को खुले में छोड़ते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगम द्वारा ऐसे मामलों में पहले से ही जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बांधकर रखें और सार्वजनिक स्थलों पर न छोड़ें। इसके अलावा अब निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने ...