हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे लावारिस पशु लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार हो रहा है। पशुओं से टकराने से कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कई चोटिल हो चुके है। हर दिन बढ़ रही लावारिस पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जानलेवा बन रही है। इसके बाद भी इनका समाधान होगा मुश्किल बना हुआ है। हल्द्वानी में मुख्य मार्ग हो या गली मोहल्ला सब जगह लावारिस पशुओं का आतंक है। इससे निजात दिलाने के लिए कई सामाजिक संगठन जिम्मेदारों से लगातार गुहार लगाते रहते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मुख्य चौराहों और मार्गों पर लावारिस पशुओं के झुंड अक्सर देखे जाते हैं। सबसे ज्यादा खतरा रात के समय बना रहता है। जब वाहन चालक इन जानवरों से टकर...