शामली, फरवरी 22 -- कांधला। सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश हादसों का कारण बन रहे हैं। मवेशी भी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। निराश्रित गोवंश नगर के लोगों के लिए समस्या का कारण बनते जा रहे है। प्रशासन भी समस्या को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है। निराश्रित गोवंशियों के लिए भले ही समुचित व्यवस्था करने का दावा शासन व प्रशासन कर रहा है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। पशुओं के आपस में लड़ने तथा भीड़ भरे इलाके में अचानक दौड़ने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद, जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं। विभागीय लापरवाही के कारण गोवंशी भी वाहनों की चपेट में आकर काल कवलित भी हो रहे हैं। शासन इन गोवंशीय के लिए अस्थाई गोशाला का भी निर्माण कराया गया है लेकिन उचित देखभाल के अभाव में य...