संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में छुट्टा पशु सड़कों, बाजारों और कस्बों में घूम रहे हैं। इनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। वहीं आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए जनपद के गोवंश आश्रय स्थल बनाए गए हैं पर खाली है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सड़क और राजमार्गों पर घूमते आवारा पशुओं व कुत्तों को लेकर प्रदेश सरकारों को सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यवस्था कर आठ हफ्तों में जवाब मांगा है। आवारा पशुओं के विचरण करने के हालातों से संतकबीरनगर जिला भी अछूता नहीं है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कस्बों की स्थिति ऐसी है। सड़क पर ही छुट्टा पशु बैठे मिल जाते हैं। बीच सड़क पर बैठे छुट्टा पशुओं के कारण आए दिन कस्बों में जाम की भी स्थिति होती है। हालांकि बीच-बीच में इन्हें गोआश्रय स्थल पहुंचा...