गंगापार, फरवरी 20 -- प्रयागराज महाकुम्भ से महीनेभर से अधिक होने का बाद भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भीड़ के चलते शादी विवाह के आयोजकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दिन भऱ क्षेत्र की सड़कों पर गाड़ियों का रेला लगा रहा। क्षेत्र के रामपुर में लगातार वाहनों का जाते देखा गया। जिसे लेकर बीच-बीच में जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो रही थी। इस दौरान बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन से लोग प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से होकर झारखंड बिहार और मध्य प्रदेश की ओर अभी भी जाते देखे गए। ऐसे में रामपुर, साधूकुटी, पचदेवरा आदि प्रमुख बाजारों में जाम जैसी स्थिति दिनभर रही। इसके चलते सड़क दिनभर व्यस्त रही। लोगों का अनुमान है आगामी महाशिवरात्रि तक वाहनों के आवागमन का यह सिलसिला जारी रहेगा। कई दिनों...