गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। बारिश के बाद सड़कों पर गहरे गड्ढे लोगों के लिए आफत बन गए हैं। सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। इस कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं। लोग नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और जीडीए से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ है। ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। चालकों को रात के वक्त सड़कों पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते। ऐसे में दुर्घटना का डर रहता है। गड्ढे होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर काफी गहरे गड्ढे बने हैं। पिछले दिनों हुई बारिश का पानी गड्ढों में अभी तक भरा है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे ...