नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सेक्टरों के अंदर एवं शहर की मुख्य सड़कों पर बारिश में हुए गड्ढे की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। क्षतिग्रस्त हिस्से को सही कराने के लिए जारी की गई निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एक माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस पर लगभग 1.65 करोड़ रुपये खर्च करेगा। टूटी सड़कों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बारिश के मौसम शहर की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। पहले से टूटी सड़कों की हालत और अधिक खराब हो गई है। ऐसे में हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। बारिश होने पर पानी भी जमा हो जाता है। टूटी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए प्राधिक...