सहरसा, जनवरी 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। प्रदेश महासचिव बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी सुदीप कुमार सुमन ने नगर की ज्वलंत शहरी समस्याओं को लेकर नगर निगम सहरसा में महापौर को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने शहर की अव्यवस्थित सड़कों, अतिक्रमण, विकास कार्यों में लापरवाही और पर्यावरणीय असंतुलन जैसे गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सड़कों के बीचो बीच लगे बिजली और टेलीफोन के खंभे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, जिन्हें हटाने के लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नाला निर्माण और सड़क निर्माण जैसे कार्य शुरू करने से पूर्व सरकारी भूमि की विधिवत मापी सुनिश्चित की जानी चाहिए। कई स्थानों पर ...