नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन ने प्रवर्तन टीमें तैनात की हैं। इन टीमों को अलग-अलग जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये टीमें कूड़ा फैलाने और निर्माणाधीन इमारतों के मलबे को अवैध तरीके से सड़कों पर डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। इस संबंध में निगम के अधिकारियों ने बताया कि कई स्थानों से सड़कों पर कूड़ा फैलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए जोन स्तर पर आधिकारियों-कर्मचारियों को एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है। प्रवर्तन टीमों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2000 रुपये से अधिक के चालान काटने के साथ केस दर्ज कराने तक की हिदायत दी गई है। टीमों ने काम भी शुरू कर दिया है। बीते डेढ़ महीने में...