मैनपुरी, जुलाई 3 -- जनपद की विभिन्न सड़कों पर आवागमन करने के दौरान हादसों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें। अन्यथा आवागमन के दौरान किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जनपद में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जहां किसानों द्वारा मक्का सुखाकर आवागमन अवरुद्ध न किया गया हो। यह स्थिति तब है कि जब डीएम ने सड़कों पर मक्का सूखने से रोकने के निर्देश जारी कर रखे हैं। मगर डीएम के अधीनस्थ अफसर डीएम के आदेश का ही पालन नहीं करा रहे हैं। मैनपुरी जनपद में गर्मी के दिनों में एक बड़े रकबे में मक्का की फसल पैदा की जाती है। इस फसल की कटाई होने के बाद किसान अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों पर मक्का सूखने के लिए डाल देते हैं। यह मक्का कई दिनों तक पड़ी रहती है। एक किसान की मक्का सूखती है तो दूसरा किसान मक्का सुखाने के लिए सड़कों पर कब्जा कर लेता है। पिछले एक महीने से ...