शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- अवैध पार्किंग और जाम को लेकर सोमवार को हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद यातायात पुलिस हरकत में आ गई। खबर छपते ही सोमवार सुबह यातायात प्रभारी विनय पांडेय खुद सड़कों पर उतरे और शहर के प्रमुख इलाकों में अभियान चलाया। यातायात प्रभारी के नेतृत्व में खिरनीबाग, सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान करीब दो दर्जन वाहनों का चालान किया गया। कई स्थानों पर सड़क के बीच खड़े वाहनों को हटवाया गया, जिससे यातायात कुछ हद तक सुचारु हो सका। यातायात प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी दी कि सड़क को पार्किंग स्थल समझने की आ...