उन्नाव, नवम्बर 30 -- हिलौली। कस्बे की सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े ई-रिक्शा और ऑटों ने राहगीरों की चाल बिगाड़ दी है। रविवार को जाम से राहगीर हांफ गए। जाम का असर व्यापार पर पड़ रहा है, क्योंकि दुकानों में जाने से ग्राहक कतरा रहे हैं। कई बार तो निकलने की जल्दी में लोगों के बीच कहासुनी भी हो जाती है। कस्बा मौरावां- मोहनलालगंज मार्ग लखनऊ को जोड़ता है। जबकि इसी से जुड़ा हिलौली बछरांवा मार्ग प्रयागराज को जोड़ता है। दिन भर छोटे-बड़े हजारों वाहन गुजरते रहते है। हिलौली मुख्य चौराहा पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद यहाँ पर किसी भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नही लगाई जाती हैं। चौराहे के चारों ओर चालक सवारी भरने के लिए आड़ा-तिरछा ई-रिक्शा खड़ा कर देते हैं। इस कारण हर जगह- जाम जैसी स्थित रहती। चौराहे के दुकानदारों को भी काफी समस्या होती है। व्यापारि...