उरई, अगस्त 27 -- कोंच। संवाददाता कोंच उरई रोड पर इन दिनों आवारा गौवंश की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दो पहिया से लेकर चार पहिया और बसों के लिए हर वक्त सड़क हादसे का खतरा मंडरा रहा है। जिम्मेदार खामोश है। कोंच से उरई रोड हो या पिंडारी और कैलिया मार्ग या फिर कोई मुख्य मार्ग में गाय-बैल आसानी से देखे जा सकते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अचानक मवेशी आने से बाइक सवार गिर जाते हैं। कई बार पशु भी दुर्घटनाओं में घायल हो जाते हैं। विकासखंड कोंच और नदीगांव इस समस्या को हल करने में विफल रही है। सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर गौशाला का निर्माण कराया था। इसका उद्देश्य आवारा गौवंश को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखना था। लेकिन गौशाला होने के बावजूद नगर की गलियों और मुख्य सड़कों पर मवेशी घूमते रहते है...