बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर। जनपद में बिना फिटनेस के स्कूल वाहन दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा लगातार फिटनेस कराने के लिए स्कूलों से कहा जा रहा है। साथ ही नोटिस भी भेज रहे हैं। इसके बाद भी फिटनेस नहीं कराई जा रही है। जबकि स्कूलों को खुले भी 20 दिन से ज्यादा हो गए है। इसके वावजूद भी संचालक फिटनेस नहीं करा रहे हैं। ऐसे स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर सीज करने की कार्रवाई शुरु की गई। जिले में करीब 600 से अधिक छोटे-बड़े स्कूली वाहन हैं। इनमें करीब 104 स्कूली वाहनों ने फिटनेस नहीं कराई है। इसमें 15 से अधिक वाहनों को सीज भी किया जा चुका है। इसके बाद भी स्कूल संचालक फिटनेस कराने के लिए कदम नहीं बढ़ा रहे हैं। अनफिट वाहनों में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। परिवहन विभाग के अफसर अब कार्रवाई के लिए उतर आए हैं। ऐसे वाहनों...