रिषिकेष, अगस्त 27 -- शहर में अतिक्रमण सड़कों का दम घोट रहा है, जिससे न सिर्फ लोगों को वाहन, बल्कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। एम्स जैसे संवेदनशील स्वास्थ्य संस्थान को जाने वाली सड़क को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं छोड़ा है। पहले से ही संकरी सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से ट्रैफिक फंस रहा है, जिसमें कई दफा गंभीर किस्म के मरीजों को भी एंबुलेंस में स्लो ट्रैफिक की वजह से जूझना पड़ रहा है। सिर्फ एम्स संपर्क मार्ग ही नहीं, हैवी ट्रैफिक वाला हरिद्वार बाईपास मार्ग भी इसी तरह की घेरबाड़ की जद में है। यहां योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के बाहर तीन दर्जन से ज्यादा ठेली, रेहड़ी सड़क की जड़ में खड़ी की जा रही है, जिससे स्टेशन के बाहर सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बन रही है। भारी वाहनों और बसों की आवाजाही के चलते यहां संकरे बाईपास पर अतिक्रमण...