हापुड़, जून 29 -- हापुड़। सड़कों पर अतिक्रमण कर तांगे में फल बेचने वाले, थ्रीव्हीलर और ई-संचालकों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। सड़कों पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले आधा दर्जन तांगा चालकों को यातायात पुलिस मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन ले गई। जहां चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। इसके साथ साथ यातायात पुलिस की टीम ने आटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। शहर में जगह जगह कुछ लोग घोड़ा तांगे में फल लाकर बेचते हैं। यह तांगा चालक सड़क पर जहां चाहे वहां तांगा रोककर फल बेचने लगते हैं। इससे जहां रास्ता संकरा हो जाता है, परिणामस्वरूप जाम लगने लगता है। शनिवार को यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर तांगे में फल बेचने वाले आधा दर्जन तांगा चालकों को मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन ले गए। जहां ...