मंडी, जुलाई 18 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की मार ने तबाही मचा दी है। 17 जुलाई 2025 तक बारिश और सड़क हादसों ने मिलकर 110 जिंदगियां छीन लीं। एसडीएमए की ताजा रिपोर्ट में इस भयावह स्थिति का खुलासा हुआ है। भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का करंट लगने और खड़ी चट्टानों से गिरने जैसी घटनाओं में 65 लोगों की जान गई। मंडी जिला इस तबाही का सबसे बड़ा शिकार बना, जहां 14 लोग बारिश से जुड़ी आपदाओं में मारे गए। कुल्लू, कांगड़ा और हमीरपुर भी इस प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुए।सड़क हादसों ने बढ़ाई मुसीबत बारिश के साथ-साथ सड़क हादसों ने भी हिमाचल को झकझोर दिया। खराब मौसम और फिसलन भरी सड़कों की वजह से हुए हादसों में 45 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल्लू और सोलन में सबसे ज्यादा 7-7 मौतें सड़क हादसों में दर्ज की गईं, जबकि चंबा में 6 लोगों ने जान गंवाई।बुनि...