टिहरी, सितम्बर 11 -- डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए तय समय में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों व इंजीनियरों को दिये। पीएमजीएसवाई के ईई को गैंवाली गांव में स्वयं मौके पर रहकर संपर्क पुलिया जल्द से जल्द तैयार करवाने को कहा। बैठक में एसई लोनिवि केएस नेगी ने बताया कि 31 अक्तूबर तक विभिन्न डिविजनों के अंतर्गत 1051 किलोमीटर की सड़कों पर 383 किलोमीटर में पेचवर्क कार्य किए जाने के लिए चिह्नित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस पर डीएम ने कहा कि पेचवर्क कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाए। रोड़ रिपेयर कार्यों की रिपोर्ट एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स प्रतिदिन एडीएम एवं संबंधित एसडीएम को साझा करें। एडीएम और एसडीएम उनकी चेकिंग कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। सेल्फी लेते समय दुर्घटनाओं की रोकथाम क...