पौड़ी, अक्टूबर 3 -- सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर प्रशासन ने सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया है। जिले के उपजिलाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई की सड़कों पर चल रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं पर कार्य प्रगति पर पाया गया, जबकि कुछ मार्गों पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था। जिस पर उपजिलाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंताओं को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को एसडीएम पौड़ी दीक्षिता जोशी ने बुआखाल-पौड़ी, घुड़दौड़ी-देवप्रयाग और गजा-जाजल मार्ग का जायजा लिया, एसडीएम श्रीनगर ने खिर्सू-खेड...