पूर्णिया, दिसम्बर 10 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहावासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर आज से महा अभियान चलाया जाएगा। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा की सड़कों पर अनचाहा अतिक्रमण के कारण आए दिन उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन ने 2 दिसंबर से अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के पूर्णिया-टीकापट्टी पथ के साथ-साथ धमदाहा से बनमनखी एवं धमदाहा से कुंवारी जाने वाले सड़क का अमीन से नापी करवा कर चिन्हित कर लोगों को खाली करने के लिए का समय दिया था। जिसकी मियाद 9 दिसंबर को पूरी हो गई है। अब 10 दिसंबर से नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन अभियान चलाएगी। सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने लगातार कई दिनों तक माइकिंग कर लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील भी किया है। वहीं नगर न...