फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- नूंह। बारिश की वजह से जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार नूंह उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने बारिश और जलभराव से क्षतिग्रस्त सभी सड़कों का जल्द से जल्द सुधारीकरण व नवीनीकरण करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकार क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग अपनी-अपनी सड़कों का सर्वे कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें और सैंपलिंग के जरिए निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना जिला प्रशासन ...