मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कच्ची गली व नाली के अलावा मुख्य सड़क व प्रधान सड़कों के कालीकरण को लेकर नगर आयुक्त ने सभी वार्ड निरीक्षक व कनीय अभियंता से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। संबंधित वार्ड के लोगों व जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करके योजनाओं की प्राथमिकता सूची बनाने को कहा गया है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक बीते 28 अगस्त को निगम बोर्ड में हुई चर्चा के आलोक में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्राथमिकता सूची तैयार की जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...