मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सभी प्रमुख सड़कों के मोड़ का इलाका अब 'नो वेंडिंग व पार्किंग जोन' घोषित होगा। मोड़ के 20 फीट के दायरे में फुटपाथी दुकान के अलावा ऑटो व अन्य वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। अवैध पार्किंग या अतिक्रमण होने पर कार्रवाई होगी। शनिवार को निगम सभागार में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में खासकर सड़कों को जाम मुक्त बनाने पर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन व अन्य महकमों के आला अधिकारियों ने मंथन किया। तय हुआ कि वेंडिंग जोन, ऑटो स्टैंड और पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। वेंडरों के लिए सड़क किनारे जमीन पर मार्किंग होगी। इस निशान के पीछे सुव्यस्थित तरीके से दुकान लगाने की अनुमति होगी। टीवीसी यह तय करेगी कि कोई वेंडर अपनी सीमा से बाहर ...