गुमला, मई 21 -- गुमला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र की कई व्यस्त सड़कों के बीच में बनी नालियों के टूटे स्लैब रोजाना दुर्घटना का आंमत्रित कर रहा है,और कई अनजाने राहगीर-वाहन चालक टूटे स्लैब की वजह से हादसे के शिकार भी हो रहे है। मुख्यालय की व्यस्त मानी जाने वाली डीएसपी रोड में कई जगहों पर टूटे स्लैब बेहद की जानलेवा साबित हो रही है। नगर परिषद् के जिम्मेवार-जबाबदेह शायद टूटे स्लैब की नुकीली छड़ से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति रजा कॉलोनी,वीर कुंवर सिंह कॉलोनी,केदार बगान सहित अन्य इलाकों मे स्थिति है। संकीर्ण रास्ते में बेतरतीब तरीके से बने नालियों पर टूटी स्लैब बेहद खतरनाक है। डीएसपी रोड की नालियों में तो कहीं-कहीं पांच-पांच फिट की गहराई है। रजा कॉलोनी का हादसा आज भी अधिकांश लोगों के याद में है,जहां एक मासूम मानसून के दि...