गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ी सड़क बनाने के प्रमुख पांच प्रोजेक्ट में अब रजिस्ट्री और निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि हर दिन होने वाली रजिस्ट्री की रिपोर्ट मंडलायुक्त कार्यालय में भेजी जाएगी, जबकि सुबह ही ऑनलाइन मीटिंग में रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा होगी। धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक सड़क चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट विरासत गलियारा, असुरन पिपराइच फोरलेन, हार्बर्ट बांध फोरलेन, बालापार टिकरिया मार्ग एवं एचएन सिंह-हड़हवा फाटक तक सड़क निर्माण के प्राजेक्ट में रजिस्ट्री की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बताया कि पांच प्रमुख सड़कों में जमीन, मकान...