संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने की। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके अलवा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और सड़कों की पटरियों की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह अन्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अनुपालन की जानकारी सांसद ने प्राप्त की। बैठक में सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण जन कल्या...