सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। पूर्वांचल विकास निधि की वित्तीय सहायता से सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ब्लॉकों की 14 सड़कों का पुनर्निर्माण और उन्नयन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी और विकास को गति मिलेगी। शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने इन सभी 14 सड़कों का एक साथ शिलान्यास किया। ब्लॉक क्षेत्र के हरसायन नागापुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, 'इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। ये सड़कें कुल 1.36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाएंगी, जो पूर्वांचल विकास निधि से प्राप्त हो रहे हैं। इस निधि का उद्देश्य पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करना है। सद...