बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- अस्थावां में विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन फोटो : अस्थावां सड़क-अस्थावां में रविवार को सड़क का उद्घाटन करते विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के नोआवां, चुलिहारी व महानंदपुर गांव में रविवार को विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का उद्घाटन किया। साथ ही लखनु बिगहा गांव में सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से बिहार में विकास की गति तेज हुई है। खासकर, ग्रामीणों को इसका काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का तेजी से विकास हो रहा है। इन सड़कों के निर्माण से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को फायदा मिल रहा है। समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। महिलाओं को रोजगार के ...